देश के प्रतिष्ठित प्ले स्कूल मकूंस की क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद और साहिबाबाद ब्रांच का स्पोर्ट्स डे आज नोएडा स्टेडियम में “स्पिरिट 2022“ के रूप मैं मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के चेयरमैन विजय अग्रवाल ने किया। वहीं डायरेक्टर श्वेता शुक्ला और सुप्रज्य अग्रवाल ने विजय अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल का स्वागत और अभिनंदन किया।
संस्था के चेयरमैन विजय अग्रवाल ने सुधा शुक्ला का अभिनंदन और स्वागत किया। छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल मोह लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आशुतोष अग्निहोत्री मौजूद रहे। उन्होने कहा कि मैं बच्चों की ये प्रस्तुति देख कर अभिभूत हूं।
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर श्वेता शुक्ला ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता श्रीवास्तव, राखी झा, दीपा, नेहा, ज्योति शर्मा, शिवानी, शिल्पी, श्वेता, अंजू, ममता, शालिनी, कोमल, सुष्मिता,दीपांवितातरुणा रंजना,आफरीन,दिव्या मीनाक्षी,आरती,शोभा, और लालू प्रसाद यादव का सराहनीय योगदान रहा।