लखनऊ: समाजवादी पार्टी के ट्विटर हेड मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मनीष पर ट्विटर के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मनीष की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस हेड क्वाटर पहुंच गए। इसके बाद बड़ी सपा विधायक, पूर्व सांसद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस हेड क्वाटर के बाहर इकठ्ठा हो गए। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पीएचक्यू के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।
सपा के ट्विटर हेड अरेस्ट… अभद्र टिप्पणी के आरोप पुलिस ने दर्ज की FIR… अखिलेश पहुंचे पुलिस हेड क्वाटर
लखनऊ पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ हजरतगंज थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मनीष की गिरफ्तारी के विरोध में एसपी चीफ से लेकर कार्यकर्ता सड़क पर हैं। सपा कार्यकर्ता मनीष को छोड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं अखिलेश यादव जब लखनऊ पुलिस हेड कवॉटर पहुंचे तो एक भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। अखिलेश के पीएचक्यू पहुंचने की सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यूपी पुलिस की चाय पीने से इंकार
एसपी चीफ अखिलेश यादव जब पुलिस हेड कवॉटर पहुंचे तो अधिकारियों ने उन्हें चाय ऑफर की। अखिलेश ने यूपी पुलिस की चाय पीने से इंकार कर दिया। अखिलेश कहा कि हम आप की चाय नहीं पिएंगे, हमें आप पर भरोसा नहीं है। कहीं जहर मिला कर दे दिया तो, हम अपनी चाय मंगा कर पी लेंगे और आप लोग अपनी चाय पियो।