नई दिल्ली। एशिया कप के ‘सुपर फोर’ के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया था। मंगलवार को राहुल शर्मा एंड कंपनी का मैच चिर प्रतिद्धंदी श्रीलंका के चीतों से है। करो-मरो वाले मुकाबले में अगर टीम इंडिया हारती है तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी। जीत के लिए पूरी टीम ने अहम रणनीति बनाई है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
श्रीलंका ने जीता टॉस
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से मंगलवार को अहम मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। श्रीलंका की टीम सुपर फोर राउंड की अंक तालिका में शीर्ष पर है। दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला ’करो या मरो’ स्थिति का है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड में अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
ये रहे दोनों टीमों के 11-11 खिलाड़ी
भारत ने सुपर फोर के अहम मुकाबले के लिए केएल राहुल, रोहित शर्मा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह को मौका दिया है। जबकि, श्रीलंका की पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, डी शनाका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका ने ग्यारह में जगह बनाई है।
भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप की बात करें तो इसमें भारत और श्रीलंका के बीच (वनडे व टी20 मिलाकर) कुल 20 मैच खेले गए हैं। कमाल की बात ये है कि दोनों टीमों को इन मैचों में 10-10 में जीत मिली है यानी दोनों टीमें बराबरी पर हैं। हालांकि हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने पिछले तीन टी20 मैचों में श्रीलंका को हराया है। टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड श्रीलंका से बेहतर है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को 17 मैचों में जीत मिली है जबकि श्रीलंका सिर्फ 7 मैच ही जीत पाई है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था।
इस तरह से फाइनल में फिर आमने-सामने होंगे पाक-भारत
अब तक श्रीलंका और पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड के अपने पहले मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम अगर अपने अगले दोनों मुकाबले जीत लेती है तो अफगानिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो ऐसे में श्रीलंका भी रेस से बाहर हो जाएगा। इससे भारत और पाकिस्तान दोनों टॉप-2 टीमें बनकर फाइनल में पहुंच जाएंगी।
तो फाइनल में पहुंचने के लिए नेट रन रेट
वहीं अगर श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हरा देती है और भारत अपने अगले दोनों मुकाबले जीत लेता है तो फाइनल में पहुंचने के लिए नेट रन रेट को देखा जाएगा। भारत को ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतना होंगे। भारत का नेट रन रेट इस समय -0.126 है। श्रीलंका का नेट रन रेट $0.589 का है जबकि पाकिस्तान का $0.126 है। श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के इस समय दो-दो अंक है।