बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Suspected Terrorist: NIA ने संदिग्ध आतंकी को बेंगलुरू से अरेस्ट किया… अलकायदा के सपंर्क में था सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Software Engineer: बेंगलुरू (Bengaluru) में एनआईए (NIA) ने एक संदिग्ध आतंकवादी (Terrorist) को अरेस्ट किया है। जांच एजेंसी की पूछताछ में संदिग्ध आतंकी ने अपना आरिफ (Arif) बताया है। आरिफ बेहद पढ़ा लिखा हुआ है, और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) है। आरिफ बीते वर्षों से आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) के संपर्क में था। जांच एजेंसी ने उसके लेपटॉप, मोबाइल फोन और कुछ अरबी किताबें बरामद की हैं। सूत्रों के मुताबिक वह दो साल से अधिक समय से इंटरनेट पर आतंकियों के संपर्क में था। वह इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल होने के लिए ईरान (Iran) और अफगानिस्तान (Afghanistan) जाना चाहता था।

इससे पहले कोलकाता टास्क फोर्स ने बीते जनवरी के महीने में तीन संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ही अब इस मामले की जांच कर रही है। एनआईए ने मंगलवार को कोलकाता की एक विशेष अदालत के समक्ष एफआईआर पेश की है। याचिका पर सुनवाई के बाद, एनआईए के विशेष न्यायाधीश ने कोलकाता पुलिस एसटीएफ को आगे की जांच के लिए केस डायरी और सभी संबंधित दस्तावेज एनआईए अधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया था।

कोर्ट के इस आदेश के बाद अब से एनआईए ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी लंबे समय से एनआईए की मोस्ट वांटेड की सूची में थे। उनमें से दो मो. सद्दाम और सैयद अहमद, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के निवासी हैं। एक और संदिग्ध आतंकवादी, अब्दुल रकीब कुरैशी को एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार किया था।

अब्दुल रकीब कुरैशी को पहले तीन बार गिरफ्तार किया गया था और दोषी ठहराया गया था। उसे दो बार यूएपीए के तहत दोषी ठहराया गया था। वह लंबे समय तक जेल में रहा था। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर आईएसआईएस मॉड्यूल से संपर्क किया। वहीं गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सद्दाम पिछले दो साल से आईएसआईएस के संपर्क में है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities