कानपुरः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) रामचरित मानस (Ramcharit Manas) पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं। राजनीतिक पार्टियों के नेता उन निशाना साध रहे हैं। वहीं जनसंघ पार्टी (Jansangh Party) ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (National General Secretary) ने स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रति जूते मारने पर एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। उनका कहना है कि जो जितने जूते मारेगा, उसे प्रति जूते के हिसाब से एक लाख रुपया दिया जाएगा।
रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर सियासी शिकंजा कसता जा रहा है। जनसंघ पार्टी ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश दीक्षित ने एलान किया है कि स्वामी प्रसाद को जो जितने जूते मारेगा, उसे प्रति जूते एक लाख रुपए इनाम में दिए जाएंगे।
जनसंघ पार्टी के नेता मंगलवार दोपहर बर्रा थाने पहुंचे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश दीक्षित ने इंस्पेक्टर को शिकायती पत्र देकर, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि रामचरित पर दिए गए विवादित बयान से सनातन धर्म को मानने वालों को ठेस पहुंची है। धार्मिक ग्रंथ को प्रतिबंधित करने की मांग स्वामी प्रसाद कर रहे हैं। ऐसे नेता पर एफआईआर दर्ज कर, सजा देनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस का अपमान किया है। रामचरित मानस हिंदू समाज की जीवन रेखा है। रामचरित मानस की प्रतियों को जलवाने का काम किया है। जनसंघ पार्टी इसका विरोध करती है। हिंदुओं के सम्मान के लिए जनसंघ पार्टी आगे खड़ी है।
जनसंघ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश दीक्षित का कहना है कि मैं युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य को जो एक जूता मारेगा उसे मैं एक लाख रुपए दूंगा। जो दो जूते मारेगा, उसे दो लाख रुपए देंगे। प्रति जूते मारने पर एक लाख का इनाम दिया जाएगा। उन्होने कहा कि यदि स्वामी प्रसाद मौर्य मुझे भी किसी मंच में मिल गए, तो मैं भी जूते मारूंगा।