नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले माह आस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। उससे पहले टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण आफ्रीका के साथ टी-20 मैचों की सिरीज खेल रहा है। आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारत को दो तगड़े झटके लगे हैं। आलराउंडर रवीद्र जडेजा के बाद अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। पहले बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबरें आई थीं। लेकिन बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली ने कहा है कि, जस्सी टीम के साथ जाएंगे। 15 अक्टूबर तक अगर वह फिट हो गए तो आईसीसी एवेंट में भाग लेंगे।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते नहीं दिखेंगे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुमराह और उनकी चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बुमराह के वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने की खबर को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, विश्व कप में अभी काफी समय बचा है। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। अभी बुमराह टीम से बाहर नहीं हुए हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।
वहीं, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा, बुमराह की बैक इंजरी के लिए सबसे सही इलाज आराम है। अभी वह एनसीए में मेडिकल स्टॉफ की निगरानी में रहेंगे। मेडिकल टीम उनके रिकवरी प्रोसेस को देख रही है। हमने उन्हें अभी तक टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं किया है। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और वहां पर रिकवरी प्रोसेस से गुजरेंगे। हमारे पास टीम में बदलाव करने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय है। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
बता दें, भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करनी है। बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके यॉर्कर और वेरिएशन से दुनिया का हर बेहतरीन बल्लेबाज डरता है। ऐसे में उनका न होने से भारत पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव होगा। टीम इंडिया इस साल अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। 2013 के बाद भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
बता दें, बुमराह हाल ही में अपनी इंजरी से ठीक होकर वापस आए थे और उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद वो पहले टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें फिर दूसरे और तीसरे टी20 में खेलने का मौका मिला था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले ही वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे और उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। जबकि स्टैंडबायः मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर को शामिल किया गया है।