बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Team India: टीम इंडिया बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक मारकर एक अनोखा रेकॉड अपने नाम किया

India vs New Zealand T20 Series: भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज (star batsman) शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे (ODI) और टी20 सीरीज में शतक मारकर एक अनोखा रेकॉड अपने नाम कर लिया है। बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 02-01 से हरा दिया। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रनों की शानदार शतकीय पारी (century innings of 126 runs) खेली। गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे और टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।

गिल ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में नाबाद 126 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के लगाए। गिल के शतक की मदद से भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने मैच 168 रनों से जीत लिया. उसकी टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत रही।

शुभमन अहमदाबाद मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए। वे इससे पहले वनडे फॉर्मेट में भी यह कारनामा कर चुके हैं। शुभमन ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंने 208 रन बनाए हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो इसमें वॉली हैमंड नंबर 1 पर हैं. उन्होंने 1933 में नाबाद 336 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि शुभमन ने खुद को तीनों फॉर्मेट्स में बेहतर साबित कर दिया है। उन्होंने अब तक खेली 6 टेस्ट पारियों में 202 रन बनाए हैं। इस दौरान वे एक शतक लगा चुके हैं। वे 21 वनडे पारियों में 1254 रन बना चुके हैं। शुभमन ने इस फॉर्मेट में एक दोहरा शतक, 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वे टी20 फॉर्मेट में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities