Terrorist attack in pakistan: पाकिस्तान (pakistan) में शनिवार सुबह दिल दहाने वाला घटना सामने आई है। पाकिस्तान के पेशावर (peshawar) में पुलिस टीम (Police team) पर आतंकियों ने हमला (terrorist attack) कर दिया। इस हमले में डीएसपी समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पेशावर के भीड़भाड़ वाले सरबंद इलाके में ये हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि हमला करने आए आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनके पास अत्याधुनिक हथियार और नाइट विजन ग्लास (night vision glasses) भी थे।