रिपोर्ट- नितिन ठाकुर
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने बीजेपी समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने की घोषणा कर दी है। आरएलपी की इस घोषणा के बाद सियासत काफी गर्मा गई है। कई विधायक और कांग्रेस समर्थक नेता हनुमान बेनीवाल पर निशाना साध रहे हैं।
आरएलपी के तीनों विधायकों के निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने की घोषणा के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल की पार्टी आरएलपी पर निशाना साधा और इसे किसान विरोधी फैसला करार दिया।
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करके बेनीवाल की पार्टी पर तंज कसा। दिव्या ने लिखा- रालोपा भाजपा की B टीम है। यह किसान विरोधी निर्णय है। कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से हैं। अगर बेनीवाल किसानों के हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते ।