लखनऊ। विधानसभा चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी बुलडोजर की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। 10 मार्च के बाद अंग्रेजों की मशीन फिर माफिया, अपराधियों के अवैध कब्जाई जमीनों पर चलेगी। जिसकी शुरूआत हो गई है और इसी कड़ी में गुरुवार को कानपुर के नवाबगंज, विष्णुपरी आजाद नगर के अलावा लखनऊ के अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बन रहे अवैध काम्प्लेक्स को बुलडोजर के जरिए नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें को खदेड़ दिया।
कब्जे से मुक्त कराई सड़क-जमीन
नगर निगम कानपुर की टीम गुरुवार की सुबह लाव-लश्कर के साथ सड़क पर बुलडोजर के साथ उतरी। नवाबगंज स्थित सड़क के किनारे बनीं अवैध दुकानों और ठेलों को बुलडोजर से गिरा दिया। इसके अलावा विष्णुपुरी, आजादनगर के साथ अन्य इलाकों में नगर निगम के दस्ते ने कार्रवाई की। सड़क और जमीन पर अवैध कब्जा किये लोगों के घरों को गिरा दिया गया। टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान चल रहे थे। कुछ ऐसा ही नजारा लखनऊ में भी दिखा। टीम के साथ चल रहे चार बुलडोजर हनुमान मंदिर के पास पहुंचे और अवैध कब्जे को ढहा दिया।
नगर निगम ने की कार्रवाई
बता दें, हनुमान मंदिर परिसर में कई महीने से अवैध निर्माण किया जा रहा था। एलडीए ने इसे सील कराया था। सील के बावजूद निर्माण जारी रहा। 28 अप्रैल को एलडीए ने ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था। एलडीए ने निर्माण कराने वालों को खुद तोड़ने के लिए 16 दिन का समय दिया था। उधर नगर निगम ने भी इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया था। उसने भी निर्माण कर्ताओं को खुद तोड़ने की मोहलत दी थी।नगर निगम का दस्ता इसे तोड़ने पहुंचा और 11 बजे तक काम्प्लेक्स का कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया।