बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

इस कांग्रेसी पूर्व पार्षद की ”आप” में हुई एंट्री! लगातार बढ़ रहा ”आप” का कुनबा

लुधियाना:मौजूदा राजनीतिक परिवेश को देखते हुए लग रहा है कि बदलते मौसम के बीच नेताओं का भी पार्टियां बदलने का मौसम शुरू हो चुका है। इस श्रृंखला में नगर निगम चुनावों की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी हलका सैंट्रल में लगातार विरोधी पार्टियों के खेमे में सेंध लगाने में कामयाब हो रहे हैं।

कुछ दिन पहले पप्पी ने जहां भाजपा को झटका देते हुए किदवई नगर मंडल के प्रधान गुरप्रीत सिंह राजू बाबा व अन्य भाजपाईयों को ‘आप’ में शामिल करवाया था। वहीं आज राजनीतिक विरोधी कांग्रेस पार्टी की पूर्व पार्षद व कुछ अन्य पुराने कांग्रेसी वर्करों को ‘आप’ का झाड़ू थमाते हुए पार्टी को और भी मज़बूती प्रदान की है।

आज दिन भर चली बरसात के बीच जहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रखा था वहीं ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित होकर कुछ कांग्रेसी नेता मूसलाधार बारिश के बीच ही सर्किट हाउस में पार्टी बदलने पहुंचे। विधायक अशोक पराशर पप्पी, विधायक मदन लाल बग्गा, जिला वित्त एवं योजना बोर्ड के चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़ की मौजूदगी में वार्ड नंबर 53 में पूर्व कांग्रेसी पार्षद पिंकी बांसल और ब्लॉक अध्यक्ष मिट्ठू बांसल कांग्रेस को ‘बाय-बाय’ कहते हुए अपनी पूरी कांग्रेस टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

बांसल परिवार ने पिछले ढाई वर्षों में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन और नीतियों पर संतुष्टि व्यक्त की जिसने उन्हें पार्टी बदलने के निर्णय के लिए प्रेरित किया। इसके साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष सहित कई अन्य कांग्रेस वर्कर व समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर हलका सैंट्रल से 5 बार पार्षद रहे राकेश पराशर और हलका सैंट्रल के वॉलंटियर्स भी मौजूद रहे।

विधायक अशोक पराशर पप्पी, विधायक बग्गा व चेयरमैन मक्कड़ ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला करने वाले सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मक्कड़ ने कहा लगातार ‘आप’ का कुनबा बढ़ना लुधियाना में ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

पिंकी बांसल और अन्य कांग्रेसियों का आम आदमी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि यह न केवल प्रमुख सदस्यों के नुकसान का संकेत है बल्कि क्षेत्र में ‘आप’ के बढ़ते प्रभाव को भी उजागर करता है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities