बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

बुजडोजर पर विराजे नंद गोपाल, जन्माष्टमी पर दिख रहा योगी बाबा का जलवा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नया नाम बाबा बुलडोजर मिला है। योगी आदित्यनाथ का ये बुलडोजर खूब हिट हो रहा है। जन्माष्टमी के पर्व पर भी इसकी खूब चर्चा है। उत्तर प्रदेश में बुलडोज़र ही मार्केट ट्रेंड बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी छेड़ी मुहिम की लोकप्रियता को अब लोकल कारीगर भी भुना रहे हैं। इस बार बुलडोज़र वाली पालकी की डिमांड कई महानगरों के साथ ही विदेश से भी आ रही है। वाराणसी में बुलडोजर पर सवार नंद गोपाल की खूब डिमांड है। बताते चले कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में योगी सरकार के वापसी के बाद बुलडोजर अब ब्रांड बनकर सामने आ रहा है। त्योहार चाहे कोई भी हो लेकिन उसमें बुलडोजर की झलक जरूर दिखाई दे रही है और अब इसकी बानगी एक बार फिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी देखने को मिल रही है। बाजारों में कान्हा की बुलडोजर वाले पालकी की डिमांड बढ़ गई है।

युवाओं में बुलडोजर टैटू का चलन
बाजार में योगी आदित्यनाथ को एक ब्रांड के तौर पर लोग भुना रहे हैं। यूपी के शहरों में बुलडोजर वाले टैटू का चलन भी खूब बढ़ गया है। योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसभाओं में बोला गया बुलडोजर शब्द इतना लोकप्रिय हो चुका है कि सभी बुलडोजर बाबा बनने के लिए लालायित हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा’ का नया नाम दिया है।

जन्माष्टमी पर मथुरा में होंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन और मथुरा में रहेंगे। फिलहाल मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन, करीब चार घंटे ब्रज में सीएम के कार्यक्रम की उम्मीद जताई जा रही है। लखनऊ से चलकर सीएम का उड़नखटोला वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड पर पहुंचेगा। यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अन्नपूर्णा भोजनालय का उद्घाटन करने पहुंचेंगे।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities