बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

बैंडबाजा-बारात के साथ पहुंचे दूल्हे को ग्रामीणों ने बनाया मुर्गा, दुल्हन की मौजूदगी में ‘नटवरलाल’ बोला, ‘बहन जी’ IAM SORRY अब जिंदगी भर नहीं करूंगा किसी और लड़की से शादी’

शामली। जनपद के कांधला कस्बे में मुजफ्फरनगर के एक गांव से दूल्हा बैंडबाजा और बारात लेकर पहुंची। बारातियों की खातिरदारी दुल्हन के परिवारवालों के साथ ग्रामीणों ने कुछ अगल अंदाज में की। बरातियों को ग्रामीणों ने बंधक बना दिया। बाद में पंचायत में दूल्हे ने मुर्गा बनकर लड़की पक्ष से माफी मांगी। दूल्हा बनें नटवरलाल ने दुल्हन की मौजूदगी में कहा कि, ‘बहन जी’ मैं पहले से शादीशुदा हूं। आपके साथ छल किया है। ऐसे में मुझे माफ कर दें और बरातियों समेत हमें छोड़ दें। मैं अब जिंदगी में कभी दूसरी शादी नहीं करूंगा। पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शनिवार को कस्बे के एक गांव निवासी युवक बरात लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के गांव परासोली में निकाह करने गया था। आरोपी युवक पूर्व में निकाह कर चुका था, जिसे उसने अपने किसी अन्य महिला के साथ अनैतिक संबंधों के चलते छोड़ दिया था। युवक लड़की पक्ष को गुमराह करते हुए फिर से निकाह की तैयारी में था। बकाएदा बैंडबाजा और बारात लेकर युवक अपने गांव से दुल्हन के दरवाजे पहुंचा। लेकिन लड़की वालों को उसकी हकीकत पता चल गई।

लड़की पक्ष ने दूल्हे व बरात को मौके पर ही बंधक बना लिया और जमकर धुनाई की। युवक ने पंचायत में लड़की के सामने नाक रगड़कर व मुर्गा बनकर माफी मांगी। लड़की पक्ष ने मौके पर पुलिस को बुलाकर युवक व उसके पिता सहित अन्य लोगों को हिरासत में दे दिया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

लड़की के परिवारवालों ने मीडिया को बताया कि, शादी के एक दिन पहले हमें युवक के बारे में जानकारी हुई। उसकी पहली पत्नी के घरवालों ने युवक के शादीशुदा होने के बारे में बताया। हमनें ग्रामीणों को सारी हकीकत बताई। ग्रामीणों ने कहा कि, दूल्हे को बरात लेकर आने दो। यहीं पर उनकी ठीक से खातिरदारी की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि, युवक को सजा देनी जरूरी थी। अब ये उन लड़कों के लिए सबक होगा कि, वह शादीशुदा होने के बाद दूसरी शादी करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर होंगे।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities