जडेजा के कलाई के जादू सेपस्त हो गए मेहमान
फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने की मजबूर
कंगारुओं के लिए फिर दर्द बने जडेजा सर जडेजा की फिरकी में कंगारू पस्त ।अश्विन और अक्षर ने भी जख्मों पर छिड़का नमक,तीसरे ही दिन आस्ट्रेलिया को कर दिया चारो खाने चित्त ..
आपने बंगाली जादू देखा होगा काला जादू देखा होगा लेकिन कलाई का जादू नहीं देखा होगा… तो जाइए देखिए सर जडेजा को देख लीजिए उनके कलाई के जादू को कैसे एक जादूगर ने पूरे कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया कंगारू की हेकड़ी एक पल में निकाल दी .. जिन्हें बहुत गुमान था दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने का उनके गुमान को सर जडेजा ने तोड़ दिया…
.अब सपनों में भी डराने लगे है सर जडेजा.. जडेजा से डरे ऑस्ट्रेलियाई पहले ही टेंपरिंग का आरोप लगाकर जडेजा को बाहर करने की प्लानिंग तैयार की थी लेकिन नाकामयाब रहे उसके बाद तो जडेजा ने तय कर लिया कि कंगारुओं को उठने नहीं पहले टेस्ट मैच में ध्वस्त करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी सर जडेजा का जादू कंगारुओं के सिर चढ़कर बोला पिच पर तो ऐसे नाच रहे थे मानो नागिन डांस कर रहे हो नागिन दिखाई दे रही थी न गेंद का टप्पा.. तू चल मैं आता हूं की तर्ज में कंगारू आते गए और जाते गए देखते ही देखते दूसरे टेस्ट मैच में भी कंगारू 3 दिनों में ही धराशाई हो गए… पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया त्राहिमाम कर रहा था अब तो जडेजा को ही मैच से बाहर करने की गुहार लगाने लगेगा पहले मैच में टेंपरिंग का आरोप लगा रहा था अब तो कह देगा हाथ की रिसर्च करो कलाई में कुछ छुपा कर रखा है जडेजा ने… फिरकी ने ऐसा कहर बरपाया की चौथी बार भारत ने लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली इसमें सबसे बड़ी भूमिका रविंद्र जडेजा की थी पहली पारी में 3 विकेट दूसरी पारी में 42 रन देकर सात विकेट यानी कुल मिलाकर दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर जडेजा ने कंगारुओं की कमर तोड़ दी जडेजा की कहर बरपा की फिरकी की वजह से कंगारू सिर्फ 113 रनों के स्कोर पर सिमट गए.. जडेजा के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी फिरकी से कंगारुओं को खूब नचाया पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद बैट से 37 रन बनाए.. और दूसरी पारी में भी 3 विकेट लेकर कंगारुओं की बची कुची उम्मीदों को भी ध्वस्त कर दिया..
अब बेचारे कंगारुओं को जडेजा और अश्विन सपनों में भी परेशान कर रहे हैं नींद में भी उन्हें सर जडेजा और अश्विन की घूमती हुई गेंदे सोने नहीं देती यूं तो अभी दो और टेस्ट मैच बाकी है लेकिन अगर अश्विन और जडेजा की फिरकी यूं ही चलती रहे तो कंगारू चार जीरो से पस्त होकर अपने देश लौटेंगे
अस्तित्व न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट