मथुरा के वृंदावन में आज प्रकटित ठाकुर राधारमण लाल जू का 480वां प्राकट्योत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार भक्त अपने आराध्य के प्राकट्योत्सव में शामिल हो रहे हैं।
पंचामृत से होगा अभिषेक
वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को श्री सालिगराम शिला से स्वयं प्रकटित हुए ठाकुर राधारमण लाल जू के 480वें प्राकट्योत्सव पर परंपरानुसार सेवायत गोस्वामी जन द्वारा ठाकुर जी के श्री विग्रह का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य 51 किलो दुग्ध, दही, शहद, घृत, विभिन्न पवित्र नदियों के जल, जड़ी बूटियों से महाभिषेक किया जाएगा। लगभग दो घंटे तक होने वाले महाभिषेक के लिए भक्त खासे उत्साहित रहते हैं।
कोरोना ने लगा दिया था ब्रेक
पंचामृत अभिषेक के बाद ठाकुर राधा रमण लाल जी को नए कपड़े पहनाकर विशेष श्रृंगार किया जाता है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण दो साल तक आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के कपाट बंद रखे गए थे। यहां तक कि केवल सेवायत गोस्वामी परिवार के अलावा कोई और गोस्वामी को भी मंदिर प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की गई थी। मगर, इस बार श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।