इटावा। अखिलेश यादव के क्षेत्र इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के अंदर एक मेडिकल छात्र की रहस्यमयी मौत हो गई, मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा हुआ है। घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। छात्र का शव कथित तौर पर छत के पंखे से लटका मिला था। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है।
गोरखपुर का रहने वाला है स्टूडेंट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र 19 वर्षीय हिमांशु गुप्ता का शव रविवार को उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां बोली, हत्या हुई है बेटे की
मृतक की मां ने दावा किया है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमांशु के शरीर पर चोट के कुछ निशान हैं।
समाजवादी पार्टी ने जताया दुख
समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में इस घटना को बेहद दुखद करार दिया और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब सैफई मेडिकल कॉलेज का नाम उछला हो। इससे पहले भी यहां मेडिकल स्टूडेंट की सुसाइड के मामले आ चुके हैं। सैफई में हत्या व आत्महत्या संबंधी तीन घटनाएं हुईं थी। अक्टूबर 2020 में भी आत्महत्या की घटना हुई थी और ये पांचवीं घटना अब घटित हुई।