आगरा। सात फेरे लेने के बाद दुल्हन अपने दुल्हे व बरातियों के साथ ससुराल पहुंची। गृहप्रवेश के वक्त सास, ननद, देवर समेत अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। तभी पति ने नई-नवेली दुल्हन के हाथ पर तमंचा थमा दिया और फायरिंग करने को कहा। पति की बात मान पत्नी ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी। ये देख लोग डर गए। देवर ने किसी तरह से भाभी के हाथ से तंमचा छीना और उन्हें घर के अंदर लेकर गया। इसबीच किसी ने पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार, खंदौली थानाक्षेत्र के नाऊ सराय निवासी, सोढ़ी नाम के युवक की तीन दिन पहले शादी हुई थी। शादी के बाद दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची तो प्रवेश से पहले दूल्हे ने अपनी पत्नी का घर में प्रवेश को यादगार बनाने के लिए उसने नया तरीका अपनाया। पति ने तमंचा मंगाया और नई नवेली दुल्हन के हाथ में थमा दिया। इसके बाद पति ने नई नवेली पत्नी से फायर करने को कहा, हालांकि पति ने फायरिंग के दौरान पत्नी का हाथ पकड़ रखा था। इसके बाद हवाई फायर किया। हंसी मजाक के बीच देवर ने भाभी के हाथ से तमंचा लेकर उन्हें घर में प्रवेश करवाया।
इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पूरा लोग वीडियो पर कमेंट के साथ शेयर कर रहे हैं। जबकि पुलिस भी अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी विपिन कुमार गौतम का कहना है कि पुलिस की एक टीम मामले की जांच करने गांव मे भेजी गई है। जांच में साक्ष्य मिले तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।