महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। अब शिवसेना के दो और विधायक संजय राठौर और योगेश कदम एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ गए हैं। वे मुंबई से गुवाहाटी चले गए हैं। इस तरह अब तक 42 विधायक उद्धव सरकार के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं।
इससे पहले एकनाथ अपने 40 विधायकों के साथ फ्लाइट से बुधवार सुबह 6.20 बजे सूरत से गुवाहाटी पहुंचे। बीजेपी के नेताओं ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया। एयरपोर्ट के बाहर तीन बसों से उन्हें होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए।
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एकनाथ शिंदे ने फिर दोहराया कि हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे। इससे पहले उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर कहा था कि अभी हमने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। मैं चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं। एकनाथ ने कहा कि हमारे साथ अभी 40 विधायक गुवाहाटी आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें 33 विधायक शिवसेना के और 7 विधायक निर्दलीय हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
विधायक नितिन गुवाहाटी नहीं गए
मंगलवार को एकनाथ ने दावा किया था कि उनके साथ कुल 41 विधायक हैं, जिसमें 34 शिवसेना और 7 निर्दलीय हैं। बाद में खबर आई कि विधायक नितिन देशमुख अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसा आरोप लगा कि उनके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी पत्नी ने अकोला में एक मिसिंग कंप्लेंट लिखवाई।