राजस्थान के जोधपुर और करौली में हुए दंगों की आग धीरे-धीरे प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी फैलती जा रही है। भरतपुर में सोमवार देर रात दो समुदाय आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी के बाद करीब आधे घंटे तक कांच की बोतलें फेंकी गईं। हिंसा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रात करीब 11 बजे मथुरा गेट इलाके में हुई। यहां बुद्ध की हाट में दो समुदायों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंसा के बाद पूरी सड़क पर कांच और पत्थर बिखरे हुए थे। जिन्हें साफ करवा दिया गया। इस इलाके में पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़ा हो चुका है। पूरे इलाके में लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मौके पर पांच थानों की पुलिस को लगाया गया है। रात को पुलिस के बड़े अधिकारी सहित जिला कलक्टर और डीसी भी मौके पर पहुंचे। मंगलवार सुबह भी प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हिंसाग्रस्त इलाके में 100 से ज्यादा सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस का कड़ा पहरा है और इलाके में शांति बनी हुई है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments