बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..

देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया !तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही
देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट !देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी,आने वाली है महा तबाही ..
जोशीमठ में आई दरारें .. बदरीनाथ हाईवे में जगह-जगह पर फटी धरती देवभूमि में बड़े खतरे का संकेत दे रही है अभी जोशीमठ का खौफ कम भी नहीं हुआ था कि अब वैज्ञानिकों की एक चेतावनी ने उत्तराखंड में दहशत ला दी है तुर्की और सीरिया में भूकंप के चलते आई महा तबाही में हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं वहां रह रह कर भूकंप के झटके अभी भी आ रहे हैं लेकिन भारत में इससे भी ज्यादा भयानक और खतरनाक तीव्रता के भूकंप आने की चेतावनी जारी कर दी गई है हैदराबाद की नेशनल जियोग्राफी कल रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी एनजीआरआई के चीफ सीस्मोलॉजी साइंटिस्ट डॉ एन पूर्ण चंद्र राव ने एक बड़ा दावा किया है उनका दावा है कि उत्तराखंड में इससे भी ज्यादा भीषण भूकंप आने जा रहा है..

यह भी देखें :इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

डॉ राव के दावे के मुताबिक उत्तराखंड क्षेत्र में नीचे की सतह में काफी तनाव बन रहा है आने वाले समय में किसी बड़े भूकंप की वजह बन सकता है.. यूं तो इस भूकंप की तारीख और समय कि कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन यह बेहद घातक होगा दावा तो यहां तक है कि रिक्टर स्केल में 8 तीव्रता का भूकंप उत्तराखंड में आ सकता है…. भू वैज्ञानिकों ने यह दावा ठोस तथ्यों के आधार पर किया है उत्तराखंड के अलग-अलग इलाके में जीपीएस नेटवर्क स्थापित किए गए हैं और उनमें लगातार मूवमेंट हो रहा है वह दिखा रहा है कि सतह के नीचे कुछ हरकत हो रही है इन्हीं हरकतों के आधार पर यह दावा किया गया है कि देर सबेर उत्तराखंड एक खतरनाक भूकंप का सामना करने वाला है… पूरी हिमालयन बेल्ट में जमीन के नीचे भयंकर तनाव पैदा हो रहा है इस तनाव की वजह से तुर्की और सीरिया से भयंकर भूकंप की आशंका जताई जा रही है.. इस चेतावनी के बाद उत्तराखंड पर केंद्रित हिमाली क्षेत्र में लगभग 80 भूकंप स्टेशन स्थापित किए गए हैं लगातार इसकी रीयलटइम निगरानी की जा रही है वैज्ञानिकों के मुताबिक उनका डाटा दिखा रहा है कि तनाव काफी समय से जमा हो रहा है उनके पास क्षेत्र में जीपीएस नेटवर्क है वह जीपीएस पॉइंट लगातार हिल रहे हैं यानी सतह के नीचे होने वाले परिवर्तनों का संकेत दे रहे हैं.. ऐसे वक्त में जब 2 महीनों बाद चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश और दुनिया से चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आते हैं बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों के एंट्री गेट जोशीमठ मेंभूमि का धंसना पहले से ही चिंता का सबब था अब यहां 8 या उससे ज्यादा मैंने क्यूट के भूकंप आने की आशंका जताई गई है इस पर कितनी तबाही होगी इसका आकलन किया जा रहा है।

अस्तित्व न्यूज़ उत्तराखंड के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities