भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में देर रात कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शहर में हालात फिर से तनावपूर्ण हो गए।
युवक को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का पता चलने पर देर रात अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। जिससे माहौल गरमा गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। वारदात के बाद भीलवाड़ा में इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हिन्दूवादी संगठन ने भीलवाड़ा बंद की चेतावनी दी है। स्थिति को देखते हुए जिलेभर से पुलिस टीमें मौके पर बुला ली गई हैं।
जानकारी के मुताबिक भोपालपुरा रोड निवासी आदर्श तापड़िया (20) पुत्र ओमप्रकाश तापड़िया को रात करीब साढ़े दस बजे कुछ युवकों ने न्यू हाउसिंग बोर्ड में ब्रह्मणी स्वीटस की दुकान के बाहर बुलाया। आदर्श के पहुंचते ही उस पर उन युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ आदर्श जमीन पर गिर गया। वारदात को देथकर वहां गुजर रहे लोग दहशत में आ गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। बाद में कुछ लोग घायल को एमजीएच लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Related posts
- Comments
- Facebook comments