हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 2.5 लाख क्यूसेक पानी शनिवार को अचनाक नदी में आया , जिस कारण पानी का स्तर ज्यादा बढ़ गया और यमुना उफान पर है.करनाल में भी अभी तक बाढ़ से हालात स्थिर नहीं हुए हैं. यमुना का जलस्तर अधिक बना है. जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं..
करनाल में भी अभी तक बाढ़ से हालात स्थिर नहीं हुए हैं. यमुना का जलस्तर अधिक बना है. जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 2.5 लाख क्यूसेक पानी शनिवार को अचनाक नदी में आया , जिस कारण पानी का स्तर ज्यादा बढ़ गया और यमुना उफान पर है.
घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण कुंडाकला के पास यमुना नदी में आई पानी का जायजा लिया .विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि पानी का बहाव बांध की तरफ घूमने के कारण संकट की स्थिति पैदा हो गई है. जिसे अधिकारियों, लोगों ने मिलकर संभाल लिया है. इससे पहले जो प्वाइंट थे, वे खिराजपुर, लालूपुरा, नबीपुर कंट्रोल में हैं.