रींवा। मध्य प्रदेश के रींवा जनपद में एक सनसनीखेलज मामला सामने आया है। यहां के सिविल लाइन थाने में एक महिला हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दाखिल हुई। कुर्सी पर बैठे दरोगा के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिला ने सब इंस्पेक्टर से कहा कि रिश्वत के पैसे लेना बंद कर दो और पीड़ितों के साथ न्याय करो। यदि ऐसा नहीं किया तो इस कुल्हाड़ी से मैं तुम्हें सबक सिखा दूंगी। ये नजारा देख ‘खाकीधारी’ डर गए और किसी तरह से महिला को शांत करवाया।
क्या था पूरा मामला
सिविल लाइन थाना अंतर्गत दीनदयाल कालोनी निवासी महिला कृष्णा गौतम के साथ मोहल्ले के लोगों ने मारपीट की थी। महिला का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि पुलिस के एक्शन नहीं लेने से दबंगों के हौसले बढ़ गए। दबंग महिला को और परेशान करने लगे। इसी के चलते उसने खुद अपने सुरक्षा के लिए कुल्हाड़ी उठा ली और थाने पहुंच गई।
महिला ने थाने में किया हंगाम
दबंगों पर एक्शन नहीं होने से नाराज महिला कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गई। महिला ने पुलिसकर्मियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई व अपशब्द कहती रही। महिला ने साफ तौर पर पुलिसकर्मियों के सामने कहा कि तुम लोग कार्रवाई करने के लिए नहीं, सिर्फ रुपये लेने के लिए ही वर्दी पहने हुए हो। बताया जा रहा है कि महिला ने एसआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सुधर जाने की धमकी थी दी।
हरकत में आई पुलिस
महिला के हंगामे की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो पुलिस हरकत में आई और महिला के साथ उसके मोहल्ले पहुंची। उपनिरीक्षक रानू वर्मा एवं सूबेदार अंजली गुप्ता महिला आरक्षक के साथ फरियादी को लेकर उसके घर के पास पहुंती और महिला को समझाइश दी गई। पुलिस ने जांच कर महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद महिला का गुस्सा शांत हुआ।