रजत गुप्ता, इटावा
Etawah: जसवंतनगर: थाना क्षेत्र में लिफ्ट के नाम पर टप्पेबाज बाइक सवार एक व्यक्ति की जेब काटकर चालीस हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी सहित आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना के संम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी हासिल की। जानकारी के अनुसार चंन्द्रप्रकाश दुवे पुत्र रामनरायन निवासी कोरारी खेडा थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद स्पेलेन्डर बाइक से जसवंतनगर में किसी सर्राफा के पास जेवर रखकर घर वापस जा रहा था। तभी गढी जालिम मोड़ के सामने राधा वल्लभ फिलिग स्टेशन पर एक युवक ने बाइक को रूकवाया और यह कहकर कि उसके साथ की गाड़ी राहुल कोल्ड स्टोर के सामने खराब हो गयी उसे वहां तक छोड़ दे। पीडित ने युवक को बाइक पर बैठाकर जैसे ही कोल्ड स्टोर के पास छोड़ा, वहा पहले से ही दूसरी बाइक पर सवार युवक के साथ बैठकर भाग गया। कुछ देर बाद जैसे ही पीड़ित की नजर जेब पर गयी तो उसकी जेब में रखी नगदी नहीं मिली और जेब भी कटी हुई दिखायी दी। जिस पर पीड़ित ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह सीओ सिटी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित से हासिल कर पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।