नई दिल्लीः दिल्ली कंझावला केस में एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाली अंजली घर में चोरी हो गई। अंजली के परिजनों का आरोप है कि घर में साजिश की तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस भी हैरान है।
कंझावला केस में करन विहार स्थित अंजली के घर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। रात के वक्त अंजली के घर पर कोई नहीं था। पड़ोसी ने देखा कि घर के बाहर लगा बल्ब बंद है। इसके साथ ही अंजली के घर का दरवाजा खुला हुआ है। पड़ोसी ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस और निधी पर लगाया साजिश का आरोप
अंजली के परिजनों का आरोप है कि निधी ने साजिश के तहत चोरी कराई है। घर का सामान गायब है। निधी पकड़े जाने के डर से अपना सामान मेरे घर पर रखाना चाहती है। वैसे पुलिस तैनात रहती थी, लेकिन चोरी घटना के वक्त पुलिस भी नहीं थी। घटना वाले दिन से पुलिस लगातार मौजूद रहती थी। लेकिन बीते रात पुलिस क्यों नदारत थी।
क्या था घटनाक्रम
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 31 दिसंबर की रात नशे में धुत कार सवार पांच युवकों ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में युवती कार में फंस गई थी, कार सवार युवक युवती को लगभग 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए थे। जिसमें युवती के शरीर की खाल उधड़ गई थी। शरीर की हड्डियां चकनाचूर हो गईं थीं, उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था। कार सवार युवकों जब अहसास हुआ कि युवती कार में फंसी है, तो उसे निकाल कर सड़क में फेंक कर फरार हो गए थे। हादसे के दौरान स्कूटी में अंजली की दोस्त निधी भी थी। लेकिन एक्सीडेंट के बाद निधी चुपचाप घर चली गई थी।