बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

बड़ी रोमांटिक है इस गैंगस्टर की रियल लव स्टोरी, जानिए डॉन पर क्यों फिदा हुई हिस्ट्रीशीटर नीतू

लखनऊ। बीते दिनों बरेली पुलिस पर हमला करने वाले गैंगस्टर दंपत्ति की लव स्टोरी बड़ी रोमांटिक है। पुलिस की गिरफ्त में आए उत्तराखंड के गैंगस्टर गुरबाज ने अपनी रोमेंटिक रियल लव स्टोरी पुलिस को सुनाई थी। गैंगस्टर ने पुलिस को बताया था कि, वह बेहतरीन निशानेबाज है। दोनों हाथे से पिस्टल चलाते उसे एकबार हिस्ट्रीशीटर नीतू ने देख लिया। इसके बाद उसने मेरा मोबाइल नंबर किसी लेकर मुझे कॉल की। उसने मुझे मिलने के लिए बुलाया और पहली मुलाकात के दौरान नीतू ने प्यार का इजहार कर दिया। मैंने भी उसे गले लगा लिया और फिर हमने शादी कर ली।

उत्तीरखंड का नामी गैंगस्टर है गुरबाज
बरेली पुलिस ने बीतेदिनों उत्तीरखंड के गैंगस्टर गुरबाज और उसकी हिस्ट्रीशीटर पत्नी को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दपंती उत्तराखंड के टाप-टेन अपराधियों में शामिल है। जिसमें से गुरबाज पर जहां हत्या और हत्या के प्रयास सहित 12 मुकदमे दर्ज है वहीं उसकी पत्नी नीतू पर चार मुकदमे दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में गुरबाज ने बताया था कि, हम दोनों के बीच प्यार हुआ। इसके बाद हमने शादी कर ली। पुलिस के मुताबिक, शादी के बाद दोनों ही अपराध करने लगे। उत्तीरखंड में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। वहां की पुलिस दोनों को खोज रही थी। पुलिस से बचने के लिए बरेली आ गए। लेकिन यहां बरेली पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

दोनों हाथों से पिस्टल चलाने में माहिर
पुलिस ने मीडिया को बताया था कि, गुरबाज दोनों हाथों से पिस्टल चलाने में माहिर है। उसका यह अंदाज नीतू को भाया। जरायम की दुनिया में दोनों के बीच हुई मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों के परिवावाले शादी के खिलाफ थे। बावजूद गैंगस्टर और महिला हिस्ट्रीशीटर ने सात फेरे के बाद वह अपराध की दुनिया में वापस आ गए। पुलिस को जब दोनो ने अपनी प्रेम कहानी सुनाई तो वह हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों के विषय में उत्तराखंड पुलिस से संपर्क साधा।तो उन्हें उनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता चला।

ऐसे बरेली पुलिस के हत्थे लगे थे अपराधी दंपत्ति
पुलिस को गुरबाज और नीतू के पास से जो असलहे मिले थे, उनमें मुंगेर की बनी ऑटोमेटिक पिस्टल शामिल थी। इसी पिस्टल से गुरबाज ने पुलिस पर गोलियां चलाई थी। स्कूटी सवार गुरबाज और नीतू ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर झोंका था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा था। पुलिस को गुरबाज के पास से दो पिस्टल, तीन मैगनीज, 18 कारतूस मिले थे। जबकि नीतू के पास से दो तमंचा, 1.14 लाख रुपये, एक जोड़ा कान कुंडल, गले की चेन बरामद की थी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities