जयपुर में फिजियोथेरेपी के बहाने प्रोपर्टी व्यवसायी का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस की जांच में नई बातें सामने आई हैं। आरोपी महिला गायत्री उर्फ पूजा मीणा लोगों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठती थी। पुलिस को जांच में उसके मोबाइल से कई लड़कियों की न्यूड फोटो भी मिली है, जिन्हें वो लोगों को फंसाने के लिए इस्तेमाल करती थी। साथ ही पुलिस को इस महिला के गलत काम में लिप्त होने का भी शक है। इस शातिर महिला ने जयपुर के एक प्रोपर्टी कारोबारी को भी फंसाने का जाल बिछाया था। लेकिन जब उसकी प्लानिंग फेल हो गई तो उसने व्यवसायी को ही अपने घर बुला लिया।
जांच में सामने आया कि गायत्री को प्रोपर्टी व्यवसायी का नंबर उसके साथी ने दिया था। खुद को फिजियोथेरेपिस्ट बताने वाली गायत्री ने वीडियो कॉल के जरिए कई बार प्रोपर्टी व्यवसायी को फंसाने की कोशिश भी की थी, लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसके बाद वो प्रोपर्टी कारोबारी से किराए का कमरा लेने के बहाने मिली। इसके बाद फिर उसने 2-3 दिन बाद वीडियो कॉल किए। परिवार की निगाह पड़ने पर प्रोपर्टी कारोबारी ने गायत्री को वीडियो कॉल करने से मना कर दिया। प्रोपर्टी व्यवसायी को अपने जाल से बाहर जाता देख महिला और उसके साथी ने नया प्लान बनाया था।
नए प्लान के मुताबिक प्रोपर्टी कारोबारी का महिला के साथ बनाया गया अश्लील वीडियो जारी करने की धमकी दी गई। जिस पर प्रोपर्टी व्यवसायी ने कहा कि इस वीडियो से मेरी इज्जत चली जाएगी, मैं अभी यहीं मर जाऊंगा। उसके बाद आरोपी महिला के साथी अबरार ने 10 लाख रुपए की मांग रखी। रुपए लेकर आने के लिए अबरार ने महिला को भी प्रोपर्टी कारोबारी के साथ भेजा था।
Related posts
- Comments
- Facebook comments