गाजियाबाद सिटी को 50 और नई ई-बसें मिलेंगी. इन बसों के मिलने से शहर में प्रदूषण रहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बढ़ जाएगी. भी गाजियाबाद में केवल 50 ई-बसें है, जो अकबरपुर-बहरामपुर के पास बने ई-डिपो से संचालित होती हैं..
जिले से रोजाना दिल्ली की ओर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्हें आटो टेंपो में सफर करने की जरूरत नहीं होगी. शासन की ओर से गाजियाबाद को 50 और नई ई-बसें मिलने की संभावना है. इन बसों के मिलने से शहर में प्रदूषण रहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बढ़ जाएगी. अभी गाजियाबाद में केवल 50 ई-बसें है, जो अकबरपुर-बहरामपुर के पास बने ई-डिपो से संचालित होती हैं.
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से गाजियाबाद में पब्लिक ट्रांसपोर्ट योजना दो चरणों में संचालित की जानी है. पहले चरण में ई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन करीब डेढ़ वर्ष पहले से शुरू किया गया है. दूसरे चरण में भी जल्दी ही शहर में 50 और ई-बसों का संचालन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इसके लिए प्लान शासन स्तर पर तैयार किया जा रहा है. संभावना है कि जल्द ही शासन स्तर पर ई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बैठक होगी. गाजियाबाद के लिए 50 और ई बसों के मिलने की संभावना है.