गाजियाबाद: राज नगर एक्सटेंशन में सुबह करीब सवा पांच बजे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशो ने तमंचे को मर्चेंट नेवी के कनपटी पर रख कर 20 हजार रुपए और 60 हजार रुपए का मोबाइल लूट कर बाइक पर फरार हो गए। घटना 29 अगस्त की बताई जा रही है। चार बार पीड़ित को चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की….
नरेंद्र सिंह तोमर जो की गौंड कास्केड्स के रहने वाले है ने बताया की वह मर्चेंट नेवी में कैप्टन है और 25 दिन पहले ही जर्मनी से वापिस भारत लौटे है। वो रोजाना सिकरोड़ गांव से दूध लेकर आते है। 29 अगस्त की सुबह भी रोजाना की तरह वह साइकिल लेकर सोसाइटी से निकले और राज नगर एक्सटेंशन से सिकोड़ जाने वाले मार्ग पर तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने पहले तो कैप्टन को साइकिल से नीचे गिराया और फिर तमंचे को कनपटी पर रख कर पैसे और मोबाइल लूट लिया।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है की पुलिस ने चार दिन चक्कर लगवाने के बाद 2 सितंबर को शिकायत दर्ज की। कैमरा फुटेज में भी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश दिख रहे है पर पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नही लग पाया है।
Photo Courtesy: https://www.bhaskar.com/