मनोज चाहर, आगरा
आगरा: विभिन्न किसान यूनियनों द्वारा कृषि बिलों के संबंध में प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को ध्यान में रखते हुए एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन और इंस्पेक्टर आरपीएफ सुरेंद्र सिंह और जीआरपी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दिवेदी के नेतृत्व में आगरा कैंट स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इस दौरान स्टेशन एरिया, गेटों और संभावित स्थानों पर आवश्यक बंदोबस्त दस्ता तैनात किया गया। आगरा छावनी, राजा की मंडी, भंड़ाई, फरह, बिल्लोचपुरा, कीठम और रूनकता स्टेशनों पर अतिरिक्त संख्या में स्टाफ तैनात कर लगातार पेट्रोलिंग करवाई जा रही। वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की कोई सूचना नहीं है।