मेरी बेटी मेरा अभिमान नारा आज पूरे देश में जोर-शोर से गूंज रहा है एक बार एक बेटी ने फिर यह बता दिया कि क्यों बेटियां बेटों से लाख गुना ज्यादा अच्छी होती है… यह तस्वीर नजीर है उन लोगों के लिए जो बेटों के लिए अपनी बेटियों को कोख में ही मार देते हैं यह नजीर है उन लोगों के लिए ऊपर वाले से बेटी नहीं बेटा होने की दुआएं करते हैं…
आज पूरे देश को रोहिणी आचार्य पर नाज हो रहा है
आज पूरे देश में रोहिणी आचार्य की चर्चा हो रही है सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल प्लेटफार्म तक रोहिणी आचार्य सुर्खियों में है ट्वीटर पर #RohiniAcharya खूब ट्रेंड कर रहा है
आप जानते हैं कौन है यह रोहिणी आचार्य rohini acharya जिस की शान में आज पूरा देश कसीदे पढ़ रहा है…
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव Lalu prasad yadav उनकी बेटी रोहड़ी ने उन्हें नया जीवन दिया है रोहिणी ने अपनी किडनी अपने पिता को दान में दी है.. सिंगापुर (singapore) में लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हो गया फिलहाल लालू और उन्हें किडनी देने वाली उनकी बेटी रोशनी आचार्य दोनों स्वस्थ है लेकिन रोहिणी के संकल्पों से Lalu prasad yadav को नई जान मिली है अपनी जान को जोखिम में डालकर एक बेटी ने अपने पिता का ऋण पूरा किया है
इस पूरी खबर का वीडियो देखने के लिए लिंक में क्लिक करें
MBBS डिग्रीधारी रोहिणी के तीन छोटे बच्चे हैं, उनके पति समरेश सिंह Samresh Singh सिंगापुर में ही एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।ऐसी परिस्थिति में कोई अपनी किडनी अपने जर्जर हो चुके 75 साल के बूढ़े पिता को दे तो यह साहस बेटियां ही कर सकती हैं।रोहिणी ने कहा कि “पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं, मैं तो अभी सिर्फ अपने शरीर का मांस ही दे रही हूं।”
शुरुआत में लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी से किडनी लेने को तैयार नहीं थे लेकिन अपनी बेटी के साहस और ज़िद के आगे Lalu Prasad Yadav हार गए। दरअसल बेटियों के रहते बेटे की चाहत में बच्चे पैदा करते लोगों के लिए भी यह एक सबक है कि बेटियां ही अधिक विश्वसनीय हैं, बेटे भी होते हैं मगर बेटी को पराई समझ लेना को मुर्खता से अधिक कुछ नहीं।
बधाई रोहिनी अचार्या अपने पिता को दूसरा जन्म देने के लिए, विश्व की सारी बेटियां आप पर गर्व कर रहीं होंगी। छा गई #RohniAcharya आज पूरा देश इस बेटी को दे रहा है दुआएं !