मौसम विभाग के अनुसार अभी शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने दिन भर बादल छाए रहने व कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है..
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को मौसम का मिजाज दिन भर बदलता रहा। सुबह सवेरे धूप निकली तो दिन में बारिश हुई। दोपहर बाद फिर धूप निकली और शाम को घना अंधेरा छा गया और कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
मौसम के इस बदले रुख से मौसम सुहावना जरूर हुआ लेकिन उमस से मामूली राहत ही मिली। वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार सुबह 11 बजे कई इलाकों में झमाझम जबकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे थोड़ी उमस बढ़ गई। कुछ देर बाद धूप निकल आई जिससे खूब पसीना निकला।
शाम पांच बजे के बाद मौसम ने फिर करवट ली। आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला। ऐसे में शाम में ही अंधेरा छा गया और कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार रिज इलाके में शाम साढ़े पांच बजे तक 054.0 मिमी, डीयू इलाके में 050.0 मिमी, पीतमपुरा में 033.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। लोदी रोड में 010.3 मिमी, मयूर विहार में 008.5 मिमी बारिश हुई।
दिल्ली में सुबह 8.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक औसत बारिश की बात की जाए तो वह 003.8 मिमी दर्ज हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अभी शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने दिन भर बादल छाए रहने व कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार के बाद बारिश के दौर में कुछ कमी आएगी।
इस कारण से तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी होगी और तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच दर्ज होगा। वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा। विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।