काजल कश्यप, हमीरपुर
Hamirpur: अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धनौरी गांव में रोड पर बने साईं मंदिर के पास धनौरी से राठ जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चालक की नाले में गिरने से मौत हो गई। धनौरी गांव के रहने वाले गौरीशंकर राजपूत ने जानकारी दी कि उनका बड़ा पुत्र इंद्रकुमार (24) ऑटो चलाकर परिवार चलाता था। वह गांव से ऑटो लेकर सवारियां लेने कस्बा जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया और मेरे पुत्र की मौत हो गई।