Pregnant: केरल (Kerala) के कोझिकोड में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर कपल (Transgender couple) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके घर में नन्हा मेहमान (little guest) आने वाला है। ट्रांसजेंडर कपल जिया (Jiya) और जहाद (jahad) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर की है। मार्च महीने तक उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजने लगेंगी। जिया और जहाद बीते तीन वर्षों से साथ में रह रहे हैं।
जिया ने प्रेग्नेंसी वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा है कि जन्म से मैं या मेरा शरीर महिला नहीं है। एक बच्चा मुझे मां कहकर पुकारे, यह मातृत्व वाला सपना मेरे भीतर था। तीन साल हो गए जब से हम साथ में हैं। जिस तरह से मेरा सपना मां बनने का है उसी प्रकार उसका (जहाद) ख्वाब एक पिता बनने का है और आज उसकी पूरी सहमति के साथ आठ महीने का एक जीवन उसके पेट में पल रहा है।
ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया। जिया जन्म से पुरुष थी लेकिन महिला बन गई वहीं जहाद ने स्त्री के रूप में जन्म लिया था। लेकिन बाद में उसने पुरुष बनने का फैसला किया। इसके बावजूद जहाद ने गर्भ धारण किया। बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उसके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था। प्रेग्नेंसी की तस्वीरों पर इंस्टा यूजर्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं।