इंदौर शहर के विजय नगर में हुए भीषण अग्निकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए थे। शनिवार शाम तक इस अग्निकांड को पार्किंग में लगी आग के कारण हुआ हादसा माना जा रहा था, मगर, शाम को ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस ने इस मामले में संजय उर्फ शुभम दीक्षित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
इंदौर पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग में जिस युवक ने आग लगाई उसका नाम संजय उर्फ शुभम दीक्षित है। ये युवक यूपी के झांसी का रहने वाला है। इतना ही नहीं आरोपी करीब 6 महीने पहले तक इसी बिल्डिंग में रहता था। आरोपी संजय बिल्डिंग में रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। मगर, ये युवक युवती पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने बिल्डिंग में खड़ी युवती की गाड़ी को आग लगा दी थी और यही आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। जिस युवती से आरोपी एकतरफा प्यार करता था वो भी घटना में घायल हुई है, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।