टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा सुसाइड केस में एक चौकाने वाला पहलू सामने आया है। तुनीषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वनिता का कहना है कि शीजान और उसका परिवार बेटी को इस्लाम धर्म के तौर-तरीके सिखाने का काम कर रहा था। तुनीषा हिजाब पहनने लगी थी, और उसके व्यवहार में भी परिवर्तन आ रहा था। बेटी शीजान की मां को अम्मी और बहन को अप्पी कह कर पुकारने लगी थी। शीजान बेटी पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि मेरी बेटी इस दुनिया गई है, मैं शीजान को छोडूंगी नहीं।
तुनीषा की मां ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि बेटी का मर्डर हुआ हो। उन्होने कहा कि शीजान का तुनीषा ने मोबाइल चेक किया तो उसके कई लड़कियों से चैट मिले थे। शीजान बेटी को धोखा दे रहा था, उसका कई लड़कियों से अफेयर था। जिसकी वजह से तुनीषा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था।
वनिता शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शीजान मेरी बेटी से महंगे-महंगे गिफ्ट मांगता था। उन्होंने कहा कि मैंने तुनिषा को किसी भी चीज के लिए मना नहीं किया। मां के मुताबिक, शीजान ने अपने लिए तुनिषा का खूब इस्तेमाल किया। तुनिषा भोली थी और शीजान की हर मांग पूरी करती थी. मां वनिता के आरोपों के अनुसार, शीजान उसका भरपूर फायदा उठाता था।
तुनिषा की मां ने कहा कि मेरी बेटी ने मुझसे कहा था कि शीजान मुझे धोखा दे रहा है। उन्होंने कहा कि तुनिषा ने बताया था, शीजान ड्रग्स लेता था। वनिता के अनुसार, ब्रेकअप के बाद से तुनिषा तनाव में थी और उसके बिहेवियर में बदलाव आ रहा था। उन्होंने कहा कि तुनिषा बहुत ज्यादा सेंसिटिव थी। जब शीजान ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर लिए, तो मेरी बेटी के लिए यही बहुत बड़ी बात थी।