Tunisha Sharma: टीवी एक्ट्रेस (TV actress) तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का बीते 4 जनवरी को जन्मदिन ( birthday) था। बेटी के सुसाइड (suicide) के बाद उनकी मां वनिता शर्मा (vanita sharma) बेटी के जन्मदिन पर केक काटते समय रो पड़ी। तुनिषा की मां का केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल है। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने पिछले महीने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद से तुनिषा का परिवार सदमे में है। वहीं तुनिषा की मां ने बॉयफ्रेंड शीजान (Sheezan Khan) खान पर गंभीर आरोप लगाए थे।
तुनिषा शर्मा की मां का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 4 जनवरी 2023 का है, इस दिन तुनिशा का जन्मदिन होता है। तुनिषा के बगैर उनकी मां ने उनका जन्मदिन मनाया। ये जन्मदिन चंडीगढ़ में मनाया और उस दिन तुनिषा के सारे स्कूल के दोस्तों को बुलाया गया था। जिस समय केक काटते समय फूट-फूट के रोने लगी।
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने टीवी सीरियल अली बाबा के सेट पर फांसी लगा ली थी। इस शो में उनके को-स्टार शीजान खान पर परिवार वालों का आरोप है कि उन्होंने तुनिषा को खुदकुशी के लिए उकसाया था।
बीते 13 जनवरी को कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस बीच शीजान खान के वकील ने एक्टर के बचाव में धर्म का एंगल जोड़ दिया है। शीजान खान ने अपने वकील शैलेंद्र मिश्रा की ओर से अब दावा किया है कि एक्टर को केवल उनके धर्म के कारण गिरफ्तार किया गया था।