मुंबईः टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अलीबाबा दास्तान ए कबुल’ के सेट पर शनिवार को मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा के परिजनों ने उनके को एक्टर शीजान मोहम्मद खान पर धोखा देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शीजान को अरेस्ट कर पूछताछ के बाद मुंबई के वसई कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने शीजान को चार दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा है। पुलिस शीजान के मोबाइल और लेपटॉप के डाटा को रिकवर करने की कोशिश में जुटी है।
तुनिषा की मां ने पुलिस को बताया है कि बेटी का शीजान खान से 15 दिन पहले ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद से तुनिषा डिप्रेशन में चली गई थी। तुनिषा ने शीजान की वहज से आत्महत्या का कदम उठाया है। शीजान के वकील का कहना है कि चार दिन की पुलिस कस्टडी मिली है। पुलिस को शीजान के पास ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई है। इसके साथ ही तुनिषा के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं हैं।
तुनिषा के परिवार वालों का कहना है कि, तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थीं. जब वे लद्दाख ट्रिप पर गए थे, तब उनके और शीजान के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे और इसी वजह से घंटों बातचीत किया करते थे. हर दूसरे दिन तुनिषा शीजान के साथ उनके घर जाया करती थीं. शीजान के परिवार वाले भी तुनिषा को काफी पसंद करते थे और उसके लिए कुछ न कुछ बनाया करते थे
तुनिषा को पड़ा था एंग्जाइटी का अटैक
तुनिषा के परिवार ने ये भी खुलासा किया है कि शीजान तुनिषा को धोखा दे रहा था। परिवार का कहना है कि 15 दिन पहले तुनिषा को पता चला था कि शीजान की जिंदगी में कोई और भी है। जिसके बाद एक्ट्रेस टूट गई थी और 16 दिसंबर 2022 को जब तुनिषा सेट पर शूटिंग कर रही थीं। तब उन्हें एंग्जाइटी का अटैक आया था। सेट पर मौजूद लोग उन्हें बोरीवली स्थित एक अस्पताल में ले गए थे। जहां फिर परिवार वालों को बुलाया गया था।
परिवार ने समझाया था
परिवार ने आगे बताया कि अस्पताल में बार-बार तुनिषा शीजान के चीटिंग के विषय में बात कर रही थीं। परिवार ने कहा तुनिषा बार-बार यही कह रही थी उसने मेरे साथ चीटिंग की है। वो मेरे साथ ऐसे कैसे कर सकता है। उसने मेरे साथ ग़लत किया है। तब तुनिषा की मां ने शीजान को समझाया था कि वह ऐसा न करें। अगर उन्हें साथ नहीं रहना था तो इतनी नजदीकियां क्यों बढ़ाईं।