बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Turkey-Syria Earthquake: मलबे में अभी भी फंसी हैं हजारों जाने…. मौत का आकड़ा 15000 के पार… बचाव-राहत कार्य जारी

Earthquake: तुर्कीए (Turkey) और सीरिया (Syria) में विनाशकारी भूंकप (Earthquake) ने जमकर तबाही मचाई है। चारो तरफ चीख-पुकार मची हुई है। जमींदोज हो चुकी इमारतों के मलबे में अभी लोग दबे हुए हैं। मलबे में फंसे हुए लोगों के जिंदा बचने की उम्मीदें बहुत कम बची हैं। दोनों देशों में मौतों का आकड़ा 15000 को पार कर गया है। वहीं घायलों संख्या लगभग 60 हजार से अधिक है। हर तरफ लाशे बिखरी पड़ी हैं।
तुर्किए और सीरिया समेत कई और देशों में सोमवार (6 फरवरी) को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं भूकंप प्रभावित क्षेत्रों को 150 से ज्‍यादा आफ्टरशॉक्स झेलने पड़े। तुर्किए में भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए थे। तुर्किए और सीरिया में भीषण भूकंप से हजारों जिंदगियां वीरान हो गई हैं। पीड़ितों के लिए शोक मनाया जा रहा है।

मौतों का आकड़ा और बढ़ेगा
दुनिया की विनाशकारी भूकंप आपदा में तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 15,000 से अधिक हो गई है। दोनों देशों में भूकंप से प्रभावित शहरों और कस्बों में पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तुर्किए में 12,391 लोगों की मौत हुई है, जबकि 62,914 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सीरिया में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,486 हो गया है, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन बुधवार को अपने देश के भूकंप-ग्रस्त क्षेत्र दक्षिण में पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। पड़ोसी सीरिया में बचावकर्मियों ने बताया था कि उन्हें मृतकों में सहकर्मी भी मिले हैं। सरकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया सरकार के कब्जे वाले हिस्सों में कम से कम 1,262 लोग मारे गए और 2,285 घायल हुए। विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बचावकर्मियों ने 1,780 से अधिक लोगों की मौत और 2,700 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है।

मलबे के ढेर में तब्दील हुए कई शहर
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किए के नूरदगी समेत कई शहर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए हैं। अस्पतालों और मुर्दाघर के बाहर शवों के ढेर लग गए। उधर, टर्किश एयरलाइंस ने कहा कि उसने आपदा क्षेत्र से लगभग 20,000 लोगों को निकाला था, उस दिन अतिरिक्त 30,000 यात्रियों को उड़ान भरने की उम्मीद थी। सोमवार के 7.8-तीव्रता के भूकंप के बाद दर्जनों आफ्टरशॉक्स आए थे, जिनमें असामान्य रूप से शक्तिशाली 7.5-तीव्रता का भूकंप भी शामिल था।

तुर्किए में सबसे प्रभावित शहरो में राजधानी अंकारा, नूरदगी समेत 10 शहर रहे। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने व्यक्तियों की पहचान किए बिना बुधवार (8 फरवरी) को कहा कि दक्षिणपूर्वी तुर्किए में आए भूकंप में कम से कम तीन अमेरिकी नागरिक मारे गए। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities