उत्तर प्रदेश में कड़ाके ठंड से पड़ रही है। लेकिन प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ट्वीटर पर जुबानी जंग तेज हो गई है। मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी पर बीजेपी ने ऋचा राजपूत पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में शिवपाल सिंह यादव हमलावर हो गए हैं। शिवपाल ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है।
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाभारत की भाषा में चेतावनी देते हुए कहा कि हम 99 बार तक देख रहे हैं, 99 पार हुआ उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी राजनीति में स्वस्थ्य परंपराओं को खत्म कर रही है। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पहले सरकार ने ढिलाई दी, जिसकी वजह से चुनाव लेट हुआ। अब कोर्ट के फैसले का इंतजार है।
इससे पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऋचा राजपूत पर भी कानून विवेचना कर रहा है। उसी के तहत कार्रवाई होगी। जो भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए वो होगी। हालांकि अखिलेश यादव को अराजकता से बचना चाहिए। हम लगातार कानून के राज और विधि सम्मत कार्रवाई पर यकीन करते हैं।