उरई। बिकरू कांड की तरह ही उरई कोतवाली अतंर्गत पाठकपुरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बल्लभनगर चौकी में तैनात उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला पुलिसकर्मियों के साथ रविवार की रात शहर के पाठकपुरा स्थित एक घर पर छापा मारा। जुआ खेल रहे जुवारियों को पकड़ लिया। इसकी जानकारी आरोपियों के अन्य साथियों को हुई तो उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया। सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों को एक कमरे में बंद कर बंघक बना लिया। सूचना मिलने पर कई थानों के साथ मौके पर फोर्स पहुंची और बंधक पुलिसवालों को छुड़ाया। सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर अनिल तिवारी, साकेत मणि, राजाराम, संतोष तिवारी, समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने, मारपीट करने व मोहल्ले में भय व्याप्त करने सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बल्लभनगर चौकी में तैनात उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला पुलिसकर्मियों के साथ रविवार की रात शहर के पाठकपुरा मोहल्ले में जुए की सूचना पर दबिश देने गए थे। जहां पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़कर 8700 रुपये, मोबाइल, जुआ खेलने की डिवाइस बरामद की थी। इसी दौरान उक्त लोगों ने अपने अन्य साथियों की मदद से उपनिरीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मियों को पकड़कर कमरे में बंधक बना लिया था। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से सरकारी दस्तावेज छीन लिए और एक कमरे में बंधक बना दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।
बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों के बारे में जब जिले के आलाधिकारियों को हुई तो भारी फोर्स के मौके पर पहुंचे। बंधक पुलिसवालों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। एक आरोपी भागकर घर पर छिप गया। जिसे पुलिसकर्मियों ने देख लिया। घर को खुलवाकर पुलिस अंदर दाखिल हुई और संतोष तिवारी को पकड़ लिया था। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ उरई कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।