Union Minister Nitin Gadgari: केंद्रीय परिवहन मंत्री (Union Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadgari) को जान से मारने की धमकी (death threats) मिली है। नागपुर स्थित गडकरी के दफ्तर में तीन बार फोन कर ये धमकी दी गई है। अंजान से मिली धमकी की सूचना पुलिस को दी गई। नागपुर पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं। शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे के बीच दो फोन कॉल कर धमकी दी गई।
नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरी कॉल आई। जिसमें कहा गया कि हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मार देंगे। इस बीच दाऊद का नाम भी लिया गया है।
तीन बार धमकी की कॉल आने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया धमकी मिलने के बाद गडकरी के ऑफिस और आवास के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मामले में अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी को धमकी वाली कॉल कर्नाटक के हुबली से की गई थी। कॉल का नंबर और तस्वीर पुलिस के साथ शेयर किया गया है।