निशानाथ पाण्डेय, उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव पुरानी बाजार स्थित सिद्धनाथ मंदिर में अफरातफरी मच गई। इस दौरान सिरफिरा व्यक्ति प्राचीन मंदिर में तमंचा लेकर घुस गया और पुजारी के साथ मारपीट करने लगा। मंदिर का पुजारी अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से बचकर भाग गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मंदिर में मौजूद भक्तों में अफरा-तफरा मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट टीम भी मौके पर पहुंची।
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंचा इंस्पेक्टर कोतवाली स्वाट टीम ने आधा घण्टे तक कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे तोड़े और युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट चुकी है और युवक से पूछताछ कर रही है।