निशानाथ पांडे, उन्नाव
यूपी में चुनाव होते ही रंगों की सियासत जोर पकड़ने लगी है। अयोध्या के बाद अब उन्नाव के अधिकारियों ने रंग बदलना शुरू कर दिया है। अयोध्या में तो डीएम कार्यालय के बोर्ड ने रंग बदला था। लेकिन, उन्नाव में तो अधिकारियों ने पूरे पार्क का ही रंग बदल डाला। आप तस्वीरों में जिस पार्क को देख रहे हैं ये है उन्नाव का निराला उद्यान, जो उन्नाव जिला अधिकारी कार्यालय के ठीक बराबर में स्थित है। इस उद्दान में लगे इन झूलों और इस उद्यान का रंग कुछ दिन पहले तक भगवा हुआ करता था लेकिन, यहां के जिला उद्यान अधिकारी को पता नहीं कौन सा सपना आया कि उन्हें सत्ता परिवर्तन की आहट सुनाई देने लगी और सुबह उठते ही फरमान जारी हुआ कि इस भगवा को मिटा दो। इसे लाल और हरे रंग में रंग दो सो पूरा पार्क समाजवादी रंग में रंग दिया गया। जिला उद्यान अधिकारी इस हरकत से जिले के बाकी आला अफसरों के पसीने छूट गए और सवाल जवाब शुरू गए। जिसके बाद जिला उद्यान अधिकारी को फिर एक सपना आया। इस बार उन्होंने सुबह उठते ही एक चिट्ठी जारी की। जिसमें उन्होंने लिखा कि कोविड के कारण पार्क की मेनटिनेंस नहीं हो पाई थी। जिस कारण अब पार्क में रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है और जो लोग रंगों को लेकर सवाल उठा रहे हैं वो तो उनको बदनाम करने की साजिश है। अब ये तो वही जानते होंगे की ये उनको बदनाम करने की साजिश है या सपने में दिखाई दी साईकिल का नतीजा है।