यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उम्मीदवारों के समर्थन में तीन विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो कर रहे हैं। वहीं उनके आगमन पर सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।
अखिलेश यादव कैंट विधानसभा के मीरपुर चौराहे से अपने रथ पर सवार होकर जनता के बीच पहुंचे जहां उनको देखने कि लिए जनता बड़ी संख्या में एकत्रित हुई। जैसे ही अखिलेश रथ की छत पर बैठे वैसे ही कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया। यहां से उनका रथ फूलबाग के लिए निकल पड़ा है। यहां से आर्यनगर होते हुए सीसामऊ सीट पर रोड शो समाप्त होगा। शाम चार बजे तक रोड शो चलेगा। यहां से आर्यनगर सीट में फूलबाग, नयागंज, घंटाघर, मूलगंज, नई सड़क, परेड, यतीमखाना होते हुए सीसामऊ सीट में रूपम चौराहा, नाला रोड होते हुए पीरोड जाएंगे। मौजूदा समय में आर्यनगर सीट और सीसामऊ सीट से सपा के विधायक ही प्रत्याशी हैं, जिनके पक्ष में अखिलेश यादव रोड शो कर रहे हैं।