उत्तर-प्रदेश में विधानसभा के चौथे चरण में मतदान जारी है। 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। अब तक 49.89% फीसदी वोंटिग हो चुकी है। पीलीभीत में सबसे ज्यादा 54.81% प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं और लखीमपुर खीरी में 52.98% फीसदी मतदान हो चुका है। आइयें जानें अब तक कहां कितना मतदान हुआ।
3 बजे तक 49.89 फीसदी वोटिंग
राय बरैली 50.84%, लखनऊ 47.62%, सीतापुर 50.33%, हरदोई 46.29%, उन्नाव 47.29%, बाँदा 50.08%, पीलीभीत 54.83 %, खेरी 52.92%।