यूपी में सातवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इस चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 54.18 फीसदी मतदान चल रहा है। 2017 में इस चरण में शामिल सीटों पर कुल 59.66 फीसदी मतदान हुआ था। चंदौली जिले में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 59.59 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि वाराणसी जिले में सबसे कम 52.79 फीसदी मतदान हुआ। 2017 में सबसे ज्यादा मिर्जापुर जिले में 63.13 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, आजमगढ़ जिले में सबसे कम आजमगढ़ जिले में 56.05 फीसदी मतदान हुआ था।
इस बार काशी यानी वाराणसी में काफी कम मतदान हुआ। जिले में केवल 52.79 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यहां अजगरा सीट पर 52.10%, पिंडरा में 53.40%, रोहनिया में 52.60%, सेवापुरी में 55.30%, शिवपुर में 55.70%, वाराणसी कैंट में 48.50%, वाराणसी उत्तर में 52.80% और वाराणसी दक्षिण में 53.20% लोगों ने वोट डाला।