उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में हो रहा है। 11 बजे तक 22.62 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अब तक सबसे अधिक 27.43% मतदान पीलीभीत में हुआ है और दूसरे नंबर पर लखीमपुर खीरी में 26.29% वोट ड़ाले गये हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत हासिल करेंगे।
इसके अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट ड़ालने के बाद उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के विकास कार्यों से सबको लाभ मिला है। चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी।