बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Urdu written letter: खून से सनी और उर्दू से लिखी चिट्ठी लेकर किसान के दरवाजे पहुंचा कबूतर… परिवार में दहशत… पुलिस जांच में जुटी

Kanpur Kabootar: यूपी के कानपुर ( Kanpur) से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जब मोबाइल फोन और डाक विभाग नहीं था, उस दौरान संदेश वाहक (Sandesh Vahak) का काम कबूतर जैसे पक्षी करते थे। गुरूवार सुबह खून से सनी और उर्दू से लिखी चिट्ठी (Urdu written letter) लेकर कबूतर (Kabootar) एक किसान के दरवाजे पर पहुंच गया। उर्दू में लिखी चिट्ठी और उसपर लगा खून देखकर किसान का परिवार दहशत में आ गया। किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने कबूतर और चिट्ठी को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

बिधनू थाना क्षेत्र स्थित कठारा गांव में रहने वाले किसान धर्मेंद कुशवाहा मवेशियों को चारा लगा रहे थे। इसी दौरान एक कबूतर उसने के घर के दरवाजे पर बने चबूतरे पर बैठकर गुटरगूं-गुटरगूं करने लगा। धर्मेंद कुशवाहा देखा कि कबूतर के गले पर एक सफेद धागा पड़ा हुआ था। उस धागे में सफेद रंग का कागज का टुकड़ा बंधा हुआ था।

ग्रामीणों में दहशत
धर्मेंद्र कुशवाहा ने पड़ोसियों की मदद से उस कबूतर को पकड़ लिया। उन्होने जब चिट्ठी खोली तो, उनके होश उड़ गए। चिट्ठी में उर्दू की सात लाइने लिखी हुईं थी, और उसमें खून लगा हुआ था। यह देखकर किसान और उसका परिवार दहशत में आ गया। उन्होने कबूतर को पानी पिलाया, और उसे पिंजरे में बंद कर दिया।

उर्दू की सात लाइनों में छिपा राज
कागज के वर्गाकार टुकड़े के बीच उर्दू में सात लाइने लिखी हुईं थीं। कागज के दूसरी तरफ खून के निशान थे। इस चिट्ठी को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। ग्रामीणों का मानना है कि यह तंत्रमंत्र से जुड़ी हुई चिट्ठी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रंजिशन तंत्र-मंत्र कराकर भेजी गई है। जिसने भी यह हरकत की है, चिट्ठी में खून लगाने के पीछे क्या मकसद है। किसान धर्मेंद्र कुशवाहा उर्दू के जानकार को खोजते रहे।

पुलिस ने बताया ताबीज
एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि बिधनू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कबूतर के गले में संदिग्ध चीज बंधी हुई है। इस सूचना पर फौरन बिधनू पुलिस मौके पर पहुंच गई। कबूतर के गले से उस चिट्ठी को निकाल कर देखा गया, तो पता चला की ताबीज है। कबूतर के गले पर किसी तरह की संदिग्ध चीज नहीं पाई गई है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities