अलीगढ़। झारखंड के दुमका निवासी अंकिता की तरह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सिरफिरे आशिक ने छात्रा को बीच सड़क पर रोक लिया और उसके ऊपर पेट्रोल फेंक दिया। छात्रा ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान सिरफिरे की लोगों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के किशनपुर में देर रात एकतरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था। इसी के चलते छात्रा ने कुछ दिन पहले युवक की आंख में मिर्ची डाली थी।
युवक छात्रा से बदला लेने का प्रयास कर रहा था। देररात युवक बाइक पर अपने एक अन्य साथी संग आया और एडीए फेस टू में किशनपुर को जाने वाले रास्ते पर हाथ में लगी पेट्रोल से भरी बोतल छात्रा पर पेट्रोल छिड़क दिया। पेट्रोल खुद पर गिरा देख और उसकी गंध उठते ही छात्रा घबरा गई। वह चीखती हुई खुद को बचाकर दौड़ी। युवक ने छात्रा का पीछा किया। इसी दौरान स्थानीय लोग आ गए और छात्रा को बचाने के साथ युवक को दबोच लिया।
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पुलिस को पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली कि क्वारसी इलाके के किशनपुर में एक लड़की के ऊपर एक युवक के द्वारा नशीला पदार्थ फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। किसी बात को लेकर लड़की से विवाद हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप युवक ने लड़की के ऊपर पेट्रोल फेंका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।